Site icon Sunrise express news

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही 800 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही 800 लोगों की मौत। फोटो।पीटिआई, जागरण

अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही 800 लोगों की मौत

काबुल अफगानिस्तान में रविवार देर रात आए भीषण भूकंप से तबाही में करीब 800 लोगों की मौत हो गई और 2500 से अधिक घायल है पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी अफगानिस्तान में आए भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.0 मापी गई कुनार प्रांत में जालमाल की सबसे अधिक हानि हुई है बड़ी संख्या में लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है जिससे मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है अमेरिकी भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक स्थानीय समय अनुसार रात 11:45 बजे आए भूकंप का केंद्र नंगाहार प्रांत के जलालाबाद शहर से 27 किलोमीटर पूर्व में जमीन से 8 किमी की  गहराई प्रथम करीब 20 मिनट बाद इस प्रांत में 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए बड़ी संख्या में इमारतें धराशाई हो गई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बचावकर्मी घायल लोगों को स्ट्रेचर पर ले जा कर हेलीकॉप्टर में डालते नजर आ रहे हैं जबकि लोगों हाथों से मलबे को हटा रहे हैं तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह  मुजाहिद ने बताया ज्यादातर लोग कुनार प्रांत में हताहत हुए हैं

 

Exit mobile version