Site icon Sunrise express news

इंदौर जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते से दिल्ली लौटा

यह फोटो आज तक न्यूज़ से ली गई है

इंदौर जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते से दिल्ली लौटा

नई दिल्ली दिल्ली से इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद आईजिआई लौट आया विमान के दाहिने इंजन  में आग के संकेत मिलने के बाद चालक दल ने यह  एहतियाती कदम उठाया सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आपात स्थिति में उतरने से पहले विमान 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ए 320 नियो विमान के एक इंजन को बंद कर दिया गया और विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब  6:15 आपात स्थिति में उतरा और उसमें 90 से अधिक लोग सवार थे विमान को जांच के लिए फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है विमान कंपनी ने बताया कि इस घटना की सूचना नगर विमान महानिदेशालय को दे दी गई है

Exit mobile version