
इंदौर जा रहा एयर इंडिया का विमान बीच रास्ते से दिल्ली लौटा
नई दिल्ली दिल्ली से इंदौर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान रविवार को उड़ान भरने के कुछ देर बाद आईजिआई लौट आया विमान के दाहिने इंजन में आग के संकेत मिलने के बाद चालक दल ने यह एहतियाती कदम उठाया सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में आपात स्थिति में उतरने से पहले विमान 30 मिनट से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि ए 320 नियो विमान के एक इंजन को बंद कर दिया गया और विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित तरीके से उतर गया एक सूत्र ने बताया कि विमान सुबह करीब 6:15 आपात स्थिति में उतरा और उसमें 90 से अधिक लोग सवार थे विमान को जांच के लिए फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है विमान कंपनी ने बताया कि इस घटना की सूचना नगर विमान महानिदेशालय को दे दी गई है

