एशिया कप 2025: भारतीय टीम में जोश, गंभीर के शब्दों से बढ़ा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास

एशिया कप 2025 का आगाज़ होने वाला है। इस बार ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट की मेजबानी भारत कर रहा है, लेकिन मुकाबले यूएई के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
भारतीय टीम अब तक आठ बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है और इस बार भी खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊँचा दिखाई दे रहा है। पहले ही दिन अभ्यास सत्र के दौरान ड्रेसिंग रूम का माहौल हंसी-मजाक और जोश से भरपूर नजर आया।
गंभीर का मंत्र, दुबे का खुलासा
टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने बताया कि हेड कोच गौतम गंभीर की बातों ने खिलाड़ियों को खासा प्रेरित किया है। दुबे ने कहा,
“कोच ने हर खिलाड़ी से कहा है कि जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो यह एक अनोखा मौका होता है। इस बार मैंने ट्रेनिंग में ज्यादा मेहनत की है और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश की है।”
उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने बेटे के साथ अच्छा समय बिताया और फिर पहले से ही खेल की तैयारियों में जुट गए।
अर्शदीप की वापसी, पांड्या का नया लुक
टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी लंबे समय बाद टी20 टीम में लौटने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “यह तीन हफ्तों का ब्रेक बहुत काम आया। परिवार के साथ समय बिताया और अब टीम के साथ नई ऊर्जा लेकर जुड़ा हूँ।”
वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने नए ब्लॉन्ड हेयरस्टाइल के साथ नजर आए। उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान उन्होंने परिवार को प्राथमिकता दी और अब पूरी तरह तैयार हैं।
जोश से भरपूर माहौल
टीम इंडिया का कहना है कि शुरुआती दिनों में वातावरण हल्का-फुल्का और मजेदार रखा गया है, लेकिन जब पहला मैच होगा तो खिलाड़ी पूरी तीव्रता और जुनून के साथ मैदान में उतरेंगे।

