Site icon Sunrise express news

ऑनलाइन गेम कि लत ने शिक्षक ने गवाई 1.25 करोड़

यह फोटो आज तक न्यूज़ से ली गई है

ऑनलाइन गेम कि लत ने शिक्षक ने गवाई 1.25 करोड़

 कर्ज में डूबा परिवार पुलिस से मदद की गुहार

 सुल्तानपुर: ऑनलाइन गेम से पैसे कमाने की लत ने एक शिक्षक को कंगाल बना दिया पैसे की लालच में शिक्षक ने 1.25 करोड रुपए गवा दिए कर्ज में डूबे शिक्षक ने अपनी धनराशि वापस दिलाने के लिए पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी है कुरेभार के श्रीरामपुर गांव निवासी फूलचंद परिसर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं उनके दो बच्चे हैं बताया कि करीब 9 महीने पहले एक दोस्त ने उन्हें ऑनलाइन गेम से कमाई के बारे में बताया शुरुआत में फूलचंद ने ₹7लाख रुपए लगाऐ जिससे 18 लख रुपए की कमाई हुई वहीं से उन्हें लत लग गई रात-रात भर जाकर वही  गेम खेलने लगे इसी बीच वह गेम हारने लगे धीरे-धीरे 25 लख रुपए हार गए हैं कुछ दिन के लिए गेम खेलना छोड़ दिया नुकसान की भरपाई के लिए उन्होंने वेतन पर 31 लाख का ऋण ले लिया ऑनलाइन एप से 3.50 लाख व दोस्त से 15 लख रुपए उधार लिए इसके लिए जमीन तक बेच दी दोबारा दूसरे ऐप पर खेलना शुरू कर दिया धीरे-धीरे वह लगभग 1.25 करोड रुपए हार गए

Exit mobile version