
नगर निगम की सबसे ज्यादा शिकायत मिली राजस्व में जमीन विवाद साइबर फ्रॅड के मामले भी लोगों ने बताएं
सर्किट हाउस में सुबह 8:00 बजे लगा जनता दर्शन 100 लोगों की शिकायतें सुनी अधिकारियों को जांच का निस्तारण के निर्देश दिए
वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह 8:00 बजे काशी के सर्किट हाउस में पहली बार जनता दर्शन में लोगों की शिकायतें सुनी कुर्सी पर बैठे लोगों के पास मुख्यमंत्री गए और लोगों से उनकी समस्याएं पूछते रहे लोगों से बात कर मौके पर ही कमिश्नर एस राजलिंगम पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और डीएम सत्येंद्र कुमार को निर्देश दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि मौके पर जांच कर कर मामलों का निस्तारण करें सबसे ज्यादा शिकायत नगर निगम से जुड़ी रही इसमें भी विस्तारित इलाके शामिल थे लोगों ने कच्ची सड़कों को पक्के करने गलियों का निर्माण करने की मांग भी रखी सीवर कनेक्शन की शिकायती भी आई राजस्व में जमीन विवाद की शिकायत सबसे ज्यादा रही अवैध कब्जा किए जाने के मामले भी बताए गए मुख्यमंत्री ने एक-एक करके 100 लोगों की समस्याएं सुनी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया 100 लोगों ऐसे थे जो सर्किट हाउस बाहर प्रार्थना पत्र लेकर खड़े थे बाहर मौजूद अफसर में प्रार्थना पत्र वही जमा कर लिए और लोगों को भरोसा दिलाया कि जनता दर्शन में आई सभी शिकायतें मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजी जाएगी दूसरी तरफ जनता दर्शन में आने वाले लोगों ने सीएम को बताया कि जमीन की रजिस्ट्री करा ली लेकिन कब्जा नहीं ले पा रहे हैं ग्रामीण क्षेत्र में से जुड़ी लोगों ने चकरोड पर कब्जा करने की शिकायतें की इस पर सीएम ने कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिया कि राजस्व अफसर को लगाएं जिसकी जमीन है उसने जल्द ही कब्जा मिल जाए पुलिस से जुड़े मामले भी आए सबसे ज्यादा शिकायतें साइबर फ्रॉड की बताई गई जिले मैं हाल ही में हुई हत्याओं के संबंध में भी लोगों ने सीएम से शिकायत की सीएम ने अफसर को निर्देश दिया की जन्म समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें
