Site icon Sunrise express news

घर में पटाखा बनाते समय हुआ धमाका दंपति की मौत 6 घायल

यह फोटो अमर उजाला से ली गई है

घर में पटाखा बनाते समय हुआ धमाका दंपति की मौत 6 घायल

लखनऊ के बेहटा में धमाके से पूरा मकान  ध्वस्त पांच अन्य घर  क्षतिग्रस्त

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ के बेहटा गांव में एक मकान में रविवार सुबह पटाखा बनाते समय हुए धमाके में दंपति की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हैं विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पड़ोस के पांच मकान क्षतिग्रस्त हो गए और कुछ  में दरारें आ गई दो घायलों की हालत गंभीर है पुलिस के अनुसार बेहटा में आलम (50)के घर में पटाखे बनाते समय सुबह 11:30 अचानक आग लगी इसके बाद कई जोरदार धमाके हुए इसे आलम का मकान ढह गया घर में मौजूद आलम पत्नी मुन्नी (48) बेटा दिशान इरशाद मलवे में दब गए पुलिस और  दमकल कर्मियों ने दबे लोगों को निकाल आलम और मुन्नी की झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई   दिशान और इरशाद के अलावा पड़ोसी नदीम हूरजहां जैद वह ईरान घायल हो गए गंभीर घायल इरशाद व नदीम को ट्राम सेंटर रेफर किया गया लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनाई गई पड़ोसी  के मकानो के खंबे और दीवारों भी टूट गई

लाइसेंस होने का दावा 

डीसीपी पूर्वी शशांक  सिंह का दावा है कि आलम की भाभी खातून के नाम पटाखा बनाने का लाइसेंस है वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के अनुसार अवैध रूप से पटाखा बनाए जा रहे थे

Exit mobile version