Site icon Sunrise express news

चीन में पुतिन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की बात

चीन में पुतिन से मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने जेलेंस्की से की बात

 7 साल बाद चीन में मोदी ::यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम से ताजा घटनाक्रम पर की चर्चा

तियानजिन।  7 साल बाद चीन पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से टेलीफोन पर बातचीत की और यूक्रेन रूस संघर्ष को खत्म करने और शांति बहाली के सभी प्रयासों का समर्थन किया इस बातचीत को इसलिए काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि पीएम मोदी सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने वाले हैं

जेलेंस्की ने पीएम मोदी के साथ यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर चर्चा की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की भी जानकारी  दी पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा राष्ट्रपति जेलेंस्की का धन्यवाद हमने संघर्ष उसके मानवीय पहलू और शांति व स्थिरता बहाल करने के प्रयास पर चर्चा की भारत इस दिशा में  सभी प्रयासों को पूरा समर्थन देता है

विदेश मंत्रालय ने बताया कि जेलेंस्की की की ओर से आए फोन पर बातचीत में मोदी ने यूक्रेन रूस संघर्ष के समाधान के लिए भारत से दृढ़ और निरंतर रूप की पुष्टि की पीएम ने हर संभव सहयोग देने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति की भी समीक्षा की और आपसी हीतो के सभी क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

जेलेंस्की ने भी सोशल मीडिया पर लिखा मैंने भारत के पीएम मोदी से बात की यह समर्थन और अहम बातचीत थी इसमें वास्तविक शांति कैसे हासिल की जाए इस पर साझा दृष्टिकोण सामने आया यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति के साथ बैठक के लिए अपने तत्परता जताई उन्होंने कहा करीब दो हफ्ते हो चुके हैं लेकिन मास्को की ओर से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिला केवल नागरिक ठिकाने पर निंदनीय हमले किए गए इनमें दर्जनों लोगों की जान गई

जेलेंस्की ने कहा इस युद्ध का अंत तत्काल युद्ध विराम व आवश्यक शांति से होना चाहिए इसे सभी समझते हैं और समर्थन करते हैं जब हम लगातार हमले का सामना कर रहे हो तो शांति पर समर्थक बात करना जरूरी है भारत इस बारे में आवश्यक प्रयास करने और रूस सहित अन्य वैश्विक नेताओं को उचित संकेत देने के लिए तैयार है

Exit mobile version