Site icon Sunrise express news

छह माह बाद खेल रहे कुलदीप की फिरकी का चला जादू, यूएई 57 रन पर हुआ ढेर

छह माह बाद खेल रहे कुलदीप की फिरकी का चला जादू, यूएई 57 रन पर हुआ ढेर

टीम इंडिया फोटो भारत एक्सप्रेस

 

नई दिल्ली। एशिया कप टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूएई को महज 57 रन पर ऑलआउट कर दिया। पूरी टीम सिर्फ 13.1 ओवर ही खेल पाई।

इस मुकाबले में छह महीने बाद वापसी करने वाले कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कमाल कर दिया। उन्होंने 2 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट झटके।

अन्य गेंदबाजों का योगदान भी शानदार रहा—

भुवनेश्वर कुमार: 2 ओवर, 8 रन, 1 विकेट

अश्विन: 2 ओवर, 8 रन, 1 विकेट

हार्दिक पांड्या: 2 ओवर, 6 रन, 1 विकेट

नेहरा: 2 ओवर, 16 रन, 1 विकेट

यूएई के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के सामने बिल्कुल टिक नहीं सके। अमजद जावेद ने 18 गेंदों में सर्वाधिक 18 रन बनाए, जबकि बाकी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी मुश्किल से छू पाए।

भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा। पहले ही ओवर से विकेट गिरने शुरू हो गए और टीम 13वें ओवर से पहले ही ढेर हो गई।

इस जीत से भारत ने एशिया कप में अपने आत्मविश्वास को और मजबूत कर लिया है। खासकर कुलदीप यादव की सफल वापसी और बुमराह की घातक गेंदबाजी आने वाले बड़े मैचों में भारत की ताकत साबित होगी।

Exit mobile version