Site icon Sunrise express news

छोटी -सस्ती जीवन बीमा पॉलिसी होगी बंद, ज्यादा प्रीमियम भरने को रहे तैयार

नई दिल्ली| देश में आने वाले समय मैं छोटी सस्ती जीवन बीमा पॉलिसीयां बंद हो सकती है इसका खामियाजा जीवन बीमा धारकों को भुगतना पड़ सकताह है और उन्हें ज्यादा प्रीमियम भरने के लिए तैयार रहना चाहिए  दरअसल अपना मार्जिन बढ़ाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (एलआईसी) एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ समेत तमाम कंपनी जीवन बीमा पॉलिसीयों का न्यूनतम एवं औसतम मूल्य बढ़ा रही हैं कंपनियां यह कदम बीमा पॉलिसी की निरंतर में सुधार लाने और पॉलिसी लैप्स होने की आशंका को कम करने के लिए उठा रही है इसका मतलब है की पॉलिसी धारा कंपनी बीमा पॉलिसी को मैच्योरिटी से पहले बंद नहीं करेगा

इसका असर यह होगा कि बाजार से छोटी और सस्ती जीवन बीमा पॉलिसी धीरे-धीरे बंद हो जाएंगे और ज्यादा प्रीमियम वाली पॉलिसीयों का चलन शुरू हो जएगा बीमा कंपनियों का कहना है कि कम मूल्य वाली पॉलिसीयो के जल्द बंद होने। की अधिक आशंका अधिक रहती हैं

Exit mobile version