फोटो। जागरण

जीडीपी में मजबूत वृद्धि से सेंसेक्स 555 अंक चढ़ा पूंजी 5.20 लाख करोड़ बढी

नई दिल्ली : देश की जीडीपी में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मजबूत वृद्धि और चौतरफा खरीदी से बाजार में तीन कारोबारी शास्त्रों से जारी गिरावट सोमवार को थम गई सेंसेक्स महीने के पहले दिन 554.84 अंक चढ़कर 80364.49 पर बंद हुआ निफ्टी 50 भी 198.20 अंकों की तेजी के साथ 24625.05 पर बंद हुआ बाजार में तेजी से बीएससी पर सूचीबद्ध कंपनियों की कुल पूंजी 5.20 लाख करोड़ बढ़कर 448.85 लाख करोड रुपए पहुंचे गई सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर तेजी में रहे जबकि  7  गिरावट में बंद हुए बढ़ाने वाले शेयरों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा टाटा मोटर्स ट्रेट इंटरनल और एशियाई पेंट रहे वही सन फार्मा आईटीसी एचयूएल टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्री में गिरावट रही विश्लेषकों  ने कहा अप्रैल जून में पांच तिमाहियों में सबसे तेज गति से चढ़ने वाले जीडीपी ने वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों को विश्वास को मजबूत किया इससे निवेशकों ने सूचना प्रौद्योगिकी ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल जैसे क्षेत्रों में जमकर खरीदारी की

सोना पहली बार 1.05 लाख पार चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रंप टैरिफ वर्क कमजोर रुपया का असर

नई दिल्ली सोना चांदी के दाम में रिकॉर्ड तेजी आई है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का भाव उछलकर 105937 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमते भी  124214 रुपए प्रति किलो की ऊंचाई पर पहुंच गई दाम में तेजी की वजह रुपए की कमजोरी सितंबर में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदे और ट्रंप टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं रही

हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *