Site icon Sunrise express news

देश भर में बप्पा का आगमन घरों से लेकर पंडालो तक उत्साह और रौनक

यह फोटो द इंडिया एक्सप्रेस से ली गई है

लालबागचा राजा ने मोह लिया मान मुंबई में सबसे प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित गणेश मंडल में से एक लालबागचा राजा की भव्यता में मनमोहन लिया उनके दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े सिद्धि विनायक मंदिर में भी भक्ति का हुजूम लग रहा। मुंबई गणेश चतुर्थी के मौके पर बुधवार को देश भर में गणपति बप्पा का आगमन हुआ और घरों व पंडालो में भक्ति की घूम रही महाराष्ट्र में हर गली और घर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारा गूंजे मुंबई में गणेश उत्सव की रौनक चरम पर रही महाराष्ट्र के अलावा यूपी दिल्ली गुजरात कर्नाटक तेलंगाना मध्य प्रदेश में भी विशेष आरती और झांकियां का आयोजन किया गया है

Exit mobile version