Site icon Sunrise express news

धुआं उठते ही बजेगी अलार्म और खड़ी हो जाएगी ट्रेन

धुआं उठते ही बजेगी अलार्म और खड़ी हो जाएगी ट्रेन

कानपुर ट्रेनों में एसी कोच में ऐसी डिवाइस लगाई जा रही है जिससे आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा कोच में धुआं उठते ही अलार्म बजेगा और ट्रेन वही खड़ी हो जाएगी यह डिवाइस अमृत भारत एक्सप्रेस समेत एनसीआर मंडल के 727 कोच में लगाई गई है फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम नाम की डिवाइस की मदद से कोच में सफर करने वाले यात्री सुरक्षित रहेंगे साथी में बीड़ी सिगरेट पीने वाले पर लगाम लगेगी हाल ही में शुरू  की गई अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच में भी यह डिवाइस दरभंगा स्थित रेलवे कारखाने से लगकर आ रही है इसके अलावा एसी कोच में भी इसे लगाने का कार्य शुरू हो गया है भविष्य में इस डिवाइस को दूसरी ट्रेनों के कोच में भी लगाने की योजना है

Exit mobile version