यह फोटो अमर उजाला से ली गई है

पंचायत चुनाव :कम होंगे सवा करोड़ डुप्लीकेट मतदाता

बिहार की तर्ज पर यूपी में भी सत्यापन शुरू एआई ने पकड़े एक जैसे नाम वाले फर्जी मतदाता

लखनऊ : प्रदेश मे त्रिस्तरीय  पंचायत चुनाव की मतदाता सूचियां से करीब सवा करोड़ मतदाता कम होंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई ने अलग-अलग गांव में एक नाम वाले यानी डुप्लीकेट मतदाता चिन्हित किए हैं राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी अधिकारियों को बीएलओ को मैं घर-घर भेजकर चिन्हित मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं जिन मतदाताओं के नाम एक से अधिक ग्राम पंचायत में है उन्हें सूची से हटाया जाए प्रदेश में अगले साल अप्रैल में में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं वर्तमान में इन चुनाव के लिए करीब 12 करोड़ मतदाता है पूरे प्रदेश में बिहार की तर्ज पर इन मतदाताओं के सत्यापन का काम शुरू हो चुका है राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों  सूत्रों के मुताबिक एआई के माध्यम से मतदाता सूचियां की जांच कराई गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं सूत्रों के अनुसार मतदाता सूची में 10 फ़ीसदी नाम डुप्लीकेट हैं

सत्यापन के दौरान देखे जाएंगे मतदाताओं के आधार कार्ड

 जांच के दौरान बीएलओ चिन्हित मतदाताओं के आधार कार्ड भी देखेगे सत्यापन के दौरान एक क्षेत्र का बीएलओ सुपरवाइजर और एसडीएम दूसरे क्षेत्र के अपने समकक्षों से बात भी करेंगे फिलहाल राज्य निर्वाचन आयोग ग्रामीण क्षेत्रों में ही डुप्लीकेसी वालों नाम पर काम करेगा नगर निकाय और ग्राम पंचायत दोनों जगह नाम होने पर केवल उन्हीं मामलों पर विचार करेगा जहां शिकायत की जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *