
- पहली तिमाही में जीडीपी 7.8 फ़ीसदी बड़ी
- नई दिल्ली देश की अर्थव्यवस्था सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल जून में 7.8 फ़ीसदी की दर से बड़ी है यह पिछली पांच तिमाहियों में से ज्यादा है इससे पहले जनवरी मार्च 2024 के दौरान 8.4 फ़ीसदी दर से बड़ी थी अप्रैल जून तिमाही में घरेलू सकल उत्पाद यानी जीडीपी की तेज रफ्तार मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र अच्छेई प्रदर्शन से प्रेरित है व्यापार होटल वित्तीय और रियल स्टेट जैसी सेवाओं से भी से मदद मिलती यह अमेरिकी टैरिफ के फैसले से पहले देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है साथ ही इस आंकड़ों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उसे दावे की भी हवा निकाल दी जिसमें उन्होंने भारत को एक मृत्य अर्थीव्यवस्था करार दिया था भारत सबसे तेज बढ़ाने वाले मुख्य अर्थव्यवस्था है हालांकि टैरिफ का असर देश की अर्थव्यवस्था पर दूसरी तिमाही में दिखेगा जुलाई से सितंबर तिमाही का आंकड़ा नवंबर में जारी होगा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ)ड के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार कृषि क्षेत्र में 3.7 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई 2024 वह 25 की अप्रैल जून अवधि में यह महज 1.5 फ़ीसदी बड़ी थी चालू वर्ष के अप्रैल जून में क्षेत्र में वृद्धि दर मामूली बढ़कर 7.7 रही
इन क्षेत्रों में नरमी: अप्रैल जून में खनन और उत्खनन क्षेत्र में 3.5 फ़ीसदी की गिरावट रही बिजली गैस जल आपूर्ति व अन्य उपयोगिता सेवा क्षेत्र महज 1.5% की दर से बड़ा व्यापार होटल परिवहन वित्तीय स्थानांतरण रियल स्टेट व्यावसायिक सेवाए लोक प्रशासन और रक्षा जैसी सेवाओं में स्थिर मूल्य पर 9.3 प्रतिशत तेजी बढ़त रही वर्ष 2024 25 की पहली तिमाही में केवल 6.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी
