Site icon Sunrise express news

पीएम आज आपदा प्रभावित हिमाचल और पंजाब का करेंगे दौरा

पीएम आज आपदा प्रभावित हिमाचल और पंजाब का करेंगे दौरा

पीएम मोदी फोटो अमर उजाला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। वह दोनों राज्यों की मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे, बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे और प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

पीएम मोदी दोपहर करीब 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुँचेंगे। यहां वह बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और मौजूदा हालात पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। कांगड़ा में प्रधानमंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे और राहत कार्यों में जुटी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा आपदा मित्र टीम से बातचीत करेंगे।

इसके बाद करीब 3 बजे पीएम मोदी पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे। शाम 4:15 बजे गुरदासपुर पहुँचकर वह जमीनी हालात का जायजा लेंगे। इसके बाद समीक्षा बैठक करेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ राहत एवं बचाव दलों से भी मिलेंगे।

Exit mobile version