Site icon Sunrise express news

फिजी के पीएम राबुका ने ट्रंप का नाम लिए बगैर मोदी से कहा कोई आपसे खुश नहीं है पर आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा और मजबूत की सब संभाल लेंगे

यह फोटो जागरण से ली गई है

नई दिल्ली भारत पर अमेरिका टैरिफ को लेकर फिजी के प्रधानमंत्री एसएल राबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहां की कोई आपसे खुश नहीं है लेकिन आपका व्यक्तित्व इतना बड़ा और मजबूत है कि आप उन असहज स्थितियों को आराम से झेल सकते हैं प्रधानमंत्री राबुुका ने मंगलवार को दिल्ली के सप्रू हाउस में शांति का महासागर विषय पर भाषण देने के बाद लोगों को पीएम मोदी से हुई अपनी बातचीत के बारे में बताया राबुुका की इस यात्रा का मकसद भारत के लिए साथ व्यापार समुद्री सुरक्षा स्वास्थय और डिजिटल टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में फिजी के संबंधों को मजबूत करना है उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के साथ हुई चर्चा में उन्होंने प्रशांत महासागर को शांति और सहयोग का क्षेत्र बनाने के अपने विचार साझा किया पीएम मोदी ने इस पहल की सराहना की

Exit mobile version