
भारत में 6 लाख करोड़ का निवेश करेगा जापान 10 साल का आर्थिक रोड मैप तैयार
अमेरिकी टैरिफ विवाद के बीच पीएम मोदी व इशिबा की मौजूदगी में 13 अहम समझौते
रक्षा ,साइबर सुरक्षा ,एआई, सेमिकंडक्टर प्रौद्योगिकी को और आतंक के खिलाफ साथ काम करने पर बनी सहमति
टोक्यो /नई दिल्ली अमेरिका के साथ टैरिफ विवाद के बीच प्रौद्योगिकी साझेदारी जापान ने एक दशक में भारत में करीब छह लाख करोड रुपए का निवेश करने की घोषणा की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता के दौरान जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ने शुक्रवार को 10 साल का नया आर्थिक रोड मैप पेश किया दोनों देशों ने रक्षा साइबर सुरक्षा आतंकवाद से जंग एआई सेमीकंडक्टर समेत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में साझेदारी के 13 समझौते किए पीएम मोदी ने दो दिवसीय जापान यात्रा के पहले दिन शुक्रवार को पीएम शिगेरू इशिबा के साथ टोक्यो में शिखर वार्ता की वार्ता के बाद साझा बयान में इशिबा ने कहा भारत जापान विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को विस्तार देंगे हमने अगले 10 साल में भारत में 10 खराब येन (5.99 लाख करोड़) के निवेश का लक्ष्य रखा है आर्थिक सुरक्षा पहल के तहत दोनों देश सेमीकंडक्टर महत्वपूर्ण खनिज स्वच्छ ऊर्जा एवं दूरसंचार जैसे रणनीति क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करेंगे यह कदम विशेष रूप से तब महत्वपूर्ण हो जाता है जब वैश्विक आर्थिक श्रृंखलाएं भू राजनीतिक तनाव और व्यापारिक शुल्कों के कारण बाधित हो रही है इशिबा ने कहा अगली पीढ़ी को चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों पक्षों को एक दूसरे की शक्ति का लाभ उठाने की जरूरत है
आतंकवाद साइबर सुरक्षा पर चिंताएं एक जैसी
पीएम मोदी ने कहां आतंकवाद और साइबर सुरक्षा को लेकर भारत और जापान की चिंताएं एक जैसी है रक्षा और समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने में दोनों पक्षों के साझा हित है दोनों पक्षों ने रक्षा उद्योग और नवाचार के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया उन्होंने कहा भारत जापान साझेदारी आपसी विश्वास पर आधारित है एक बेहतर विश्व के निर्माण में मजबूत लोकतंत्र स्वाभाविक साझेदार होता है
