Site icon Sunrise express news

महिला वनडे विश्वकप में चैंपियन टीम को 39 करोड़

महिला वनडे विश्वकप में चैंपियन टीम को 39 करोड़ फोटो। आज तक

महिला वनडे विश्वकप में चैंपियन टीम को 39 करोड़

22 करोड़ की कुल इनामी राशि ,4 गुना वृद्धि

दुबई ।भारत श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप में विजेता टीम को 44.80 लाख डॉलर लगभग 39.55 करोड रुपए की इनामी राशि मिलेगी जो टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि होगी आईसीसी ने घोषणा की कि वह विजेता टीम के लिए ईनामी राशि में 1.32 मिलियन डॉलर लगभग 11.65 करोड रुपए की वृद्धि की गई है महिला वनडे विश्व कप में आठ टीम भाग लेगी कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर करीब 122.5 करोड रुपए होगी कुल इनामी राशि में लगभग चार गुना वृद्धि की गई है न्यूजीलैंड में पिछले विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि 3.5  मिलियन डॉलर लगभग 31 करोड़ थी और अब इसमें लगभग 297 प्रतिशत की वृद्धि की गई है

किसको मिलेगा कितना

विजेता टीम 39.55 करोड़

उपविजेता 19.77 करोड़

सेमी फाइनलिस्ट 9.89 करोड़

5वां/छठा स्थान 62 लाख

7वां/8वां स्थान 24.71

विश्व कप में हर टीम को भागीदारी पर 22 लख रुपए ग्रुप चरण जीत दर्ज करने पर टीमों को लगभग 30.39 लाख मिलेंगे

पुरस्कार राशि में 4 गुना वृद्धि महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक है हमारा संदेश सरल है महिला क्रिकेटरों को यह पता होना चाहिए कि अगर वह खेल को पेशेवर रूप से चुनेंगी तो उनके साथ पुरुष के समान व्यवहार किया जाएगा जय शाह, आईसीसी चेयरमैन

Exit mobile version