Site icon Sunrise express news

मानसून :अगस्त में टूटा 25 साल का रिकॉर्ड सितंबर में भी बरसेंगे मेघ

    यह फोटो अमर उजाला से ली गई है

मानसून :अगस्त में टूटा 25 साल का मानसून रिकॉर्ड सितंबर में भी बरसेंगे मेघ

नई दिल्ली मानसून की बारिश ने अगस्त में उत्तर और पश्चिमी भारत में बीते 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है उत्तर पश्चिमी भारत में अगस्त में 265 मिमी बारिश दर्ज की गई जो 2001 के बाद इस महीने में सबसे अधिक और 1901 के बाद 13वीं सबसे अधिक बारिश है यह 197.01 एमएम के सामान्य औसत से करीब 34.5 फीस दिए अधिक है मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में भी बदल यूं ही बरसते रहेंगे और देश में इस महीने भी सामान्य से अधिक बारिश होगी पहाड़ों पर अचानक तेज बारिश बाढ़ भूस्खलन का खतरा भी बना रहेगा मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में अगस्त में 250.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य से 31 फ़ीसदी अधिक है यह 2001 के बाद से इस महीने की तीसरी सबसे अधिक और 1901 के बाद से आठवीं सबसे अधिक वर्षा है मौसम विज्ञान के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया सितंबर में भी बारिश 167.9 मिली लीटर के मासिक औसत से 109 फ़ीसदी अधिक हो सकती है

पूरे देश में जून से अगस्त के बीच 6 फ़ीसदी अधिक बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 31 अगस्त के बीच देश में 743.01 मिमी बारिश हुई जो 700.7 मिनी के दीर्घकालिक औसत से लगभग 6% अधिक है जून में 180 मिमी बारिश हुई जो सामान्य से लगभग 9 प्रतिशत अधिक है इस दौरान उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में अच्छी बारिश हुई जुलाई में 294.01

मिमी बारिश हुई जो सामान्य से 5% अधिक है इस दौरान मध्य भारत में 22% अधिक बारिश दर्ज की गई

भारत-चीन दोस्ती सही विकल्प सीमा विवाद के परस्पर स्वीकार्य समाधान तलाशने पर समिति

रिश्तो में गर्मजोशी :पीएम मोदी जिनपिंग में 50 मिनट की बातचीत चीनी राष्ट्रपति ने ब्रिक्स का नेता स्वीकार

ट्रंप को कड़ा संदेश: टैरिफ विवाद के बीच द्विपक्षीय व्यापार निवेश बढ़ाने का संकल्प

तिआनजिन :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मौजूदा वैश्विक स्थिति में भारत चीन की दोस्ती को सही विकल्प बताते हुए सीमा विवाद के निष्पक्ष उचित और परस्पर स्वीकार समाधान पर काम करने का सहमति जताई एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और जिनपिंग की विपक्षीय बैठक करीब 50 मिनट चली दोनों नेताओं ने वैश्विक व्यापार की स्थिरता में दोनों देशों की  अहम भूमिका को रेखांकित करते हुए विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों का आगे बढ़ने का संकल्प भी जाताया यह बैठक ऐसे समय हुई है जब अमेरिका राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगा रखा है विपक्षीय व्यापार निवेशक के संकल्प को ट्रंप को कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है बैठक के दौरान जिनपिंग ने ट्रंप की एक तरफ नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों देशों को बहुपक्षवाद को बनाए रखना चाहिए मोदी जिनपिंग के बीच करीब 10 महीने बाद हुई यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि व्यापार और टैरिफ संबंधी अमेरिकी नीतियों के कारण भारत अमेरिका रिश्तो में गिरावट आई है बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत चीन संबंधों के निरंतर विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द  की महत्व को रेखांकित किया पीएम मोदी ने जंपिंग को द्वारा 26 में भारत में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने का नेता भी दिया जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार

कर लिया

Exit mobile version