
रिलीज हुआ टाइगर की ‘बागी 4’ का ट्रेलर
टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की आगामी फिल्म बागी 4 का ट्रेलर रिलीज हो गया है इस ट्रेलर में अंधाधुंध खून खराबा और एक्शन देखने को मिल रहा है टेलर कहीं ना कहीं आपको एनिमल और मार्को जैसी हिंसक फिल्म की याद दिलाती है
लव स्टोरी तो बहुत सुनी थी देखी थी लेकिन ऐसे एक्शन पैक्ड लव स्टोरी जिंदगी में पहली बार देखी है ट्रेलर की शुरुआत इस वॉइस ओवर से होती है 3 मिनट 41 सेकंड के इस टेलर में कुछ एक फिल्मी डायलॉग्स के साथ सिर्फ और सिर्फ खून खराब नजर आ रहा है एक हर्षा द्वारा निर्देशित बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के अलावा सोनम बाजवा हरनाज सिंधु श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी नजर आ रहे हैं फिल्म 5 सितंबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली
है
