Oplus_131072


Up ke Lucknow राजधानी में चल रहे रोजगार महाकुंभ के दूसरे दिन 7479 युवाओंको नौकरी के ऑफर लैटर दिए गए इनमें से 532 का चयन यूएई और दुबई की कंपनियों ने किया है तीसरे दिन भारती संख्या 15000 पर करने की उम्मीद है रोजगार महाकुंभ के पहले दिन उमड़ी 20000 यवाओं की भीड़ को देखते हुए दूसरे दिन बुधवार को टोकन प्राणीली लागु की  गई रोजगार चाहनेवालों अनुभव और शिक्षिक योग्यता के आधार पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के अलग-अलग हाल मरकरी अर्थ सैटर्न और नेपच्यून हाल में ठहराया गया है यहां तक की दोपहर में मार्स हाल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया इन प्रयासों से भीड़भाड़ के दबाव को काम किया गया प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ एमकेएस सुंदर ने बताया कि बुधवार तक 7479 का चयन किया गया है इसमें से 6947 का चयन देश और 532 का संयुक्त अरब अमीरात यूएई स्थित 22 कंपनियों के लिए किया गया है उन्होंने बताया कि दो दिनों में कल 9297 की भर्ती की गई है रोजगार महाकुंभ बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगा तीसरे और अंतिम दिन तक कुल भरती 15000 पर कर जाएगी मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की रोजगार मेल में  प्रमुख सचिव श्रम एवं रोजगार विभाग के साथ सेवा योजना निदेशक नेहा प्रकाश जिला अधिकारी लखनऊ विशाख जी सेवायोजन के अपर निदेशक पीके पुंडीर और अन्य अधिकारी दिन भर मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *