Site icon Sunrise express news

लाखों पॉलिसीधारकों को 1 सितंबर से नहीं मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा

नई दिल्ली; बजाज आलियांज समेत कई स्वास्थ्य बीमा कंपनी के लाखों पॉलिसी धारकों को 1 सितंबर से कैशलेस इलाज की सुविधा नहीं मिलेगी इसकी प्रमुख वजह इलाज खर्च को लेकर अस्पतालों और बीमा कंपनियों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद इस विवाद के कारण मैक्स हेल्थ केयर और मेंडता सहित देश भर के 15200 से अधिक अस्पतालों ने बजाज आलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के लिए कैशलेस इलाज बंद करने का फैसला किया है इसका खामियाजा न सिर्फ बजाज आलियांज बल्कि टाटा एआईजी स्टार हेल्थ और केयर हेल्थ जैसी बीमा कंपनियों के ग्राहकों को भी भुगतना पड़ेगा उधर अस्पतालों का कहना है कि उन्हें कम भुगतान किया जा रहा है दावा निपटान के लिए महीना इंतजार कराया जा रहा है ऐसे में वह कैशलेस इलाज जारी नहीं रख सकते उनका कहना है कि बजाज आलियांज जब तक टैरिफ में संशोधन और दावा निपटान में सुधार के लिए सहमत नहीं होगी तब तक कैशलेस इलाज बंद रहेगा

Exit mobile version