विस चुनाव से पहले बिहार को 7,616 करोड़ रुपये की सौगात
नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) ने 7,616 करोड़ रुपये की लागत वाली दो अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें भागलपुर-रामपुरहाट रेल लाइन के दोहरीकरण और मोकामा-मुंगेर के बीच चार लेन वाले ग्रीनफील्ड हाईवे के निर्माण को शामिल किया गया है।
रेलवे प्रोजेक्ट पर लगभग 3,510 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके पूरा होने से माल और यात्री गाड़ियों की आवाजाही तेज़ और सुगम हो जाएगी। खासकर भागलपुर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना और मुंगेर जैसे जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं हाईवे परियोजना पर लगभग 4,447 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह हाईवे राज्य के पांच जिलों को जोड़ते हुए सड़क परिवहन को मजबूत करेगा और औद्योगिक विकास को गति देगा।
मोकामा-मुंगेर ग्रीनफील्ड हाईवे की लंबाई लगभग 177 किलोमीटर होगी। इस प्रोजेक्ट से 441 गांव जुड़ेगे और 282.72 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि इसे वर्ष 2028-29 तक पूरा कर लिया जाए। इस हाईवे से न केवल स्थानीय लोगों की यात्रा आसान होगी बल्कि व्यापार और निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।
सरकार का कहना है कि इन दोनों परियोजनाओं से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और लोगों की आमदनी में वृद्धि होगी। साथ ही, राज्य के औद्योगिक और कृषि क्षेत्रों में भी तेजी से सुधार आएगा। रेल और सड़क नेटवर्क मजबूत होने से बिहार के विभिन्न इलाकों तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव से ठीक पहले इन परियोजनाओं की मंजूरी से राज्य के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और यह सरकार की विकासवादी छवि को भी मजबूत करेगा। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया है कि इन निवेशों से बिहार की अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलेगी और लोगों का जीवन स्तर बेहतर होगा।
