जम्मू कश्मीर में बारिश ने 115 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कई नदिया खतरे की निशान से ऊपर बह रही, किश्तवाड़ मैं एक पुल 10 घर बहे,10000 से अधिक लोगों को निकाला गया
जम्मू श्रीनगर :जम्मू कश्मीर में दो दिन में रिकॉर्ड बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई है श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग में हुए भूस्खलन में मरने वालोंकी संख्या बढ़कर बुधवार को 36 हो गई इनमें यूपी के 11 लोग शामिल है नदियों मैं तूफान के कारण कई प्रमुख फूलों घरों और व्यवशीक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुक्सान पहुंचा है सेना सहित सभी एजेंसियां बचाव में जुटी है बाढ़ग्रस्त इलाकों से अब तक 10000 से अधिक लोगों को निकाला गया है पंजाब मे भी रवि नदी उफान पर है और पठानकोट समेत कई जिलों बाढ़ से प्रभावित है जम्मू कश्मीर के में मंगलवार सुबह 8:30 से 24 घंटे में अभूतपूर्व 629.4 मिमी और जम्मू में 296मिमी बारिश हुई है यह 1910 में राज्य में मौसम वेधशाला स्थापित होने के बाद से अब तक का एक दिन में बारिश का नया रिकॉर्ड है तभी,चिनाब,उझ,रावी और बसंतर सहित सभी नदियां खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रही है
