Site icon Sunrise express news

शिखर धवन से ईडी की पूछताछ: अवैध सट्टेबाजी ऐप 1XBET केस में बढ़ी जांच

शिखर धवन से ईडी की पूछताछ: अवैध सट्टेबाजी ऐप 1XBET केस में बढ़ी जांच

शिखर धवन फोटो। हिंदुस्तान

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1XBET से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से पूछताछ की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को धवन का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत दर्ज किया।

धवन का नाम इस ऐप के प्रचार से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी यह जांच कर रही है कि उनकी इस ऐप से वास्तविक भूमिका क्या रही।

इससे पहले एजेंसी पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना का भी बयान दर्ज कर चुकी है। ईडी फिलहाल करोड़ों रुपए की ठगी और अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े निवेश घोटाले की गहन जांच कर रही है।

Exit mobile version