Site icon Sunrise express news

सोना पहली बार 1.05 लाख पार चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा

सोने के साथ चांदी ने भी अपनी चमक बिखेरी फोटो। जागरण

सोना पहली बार 1.05 लाख पार चांदी ने भी रिकॉर्ड तोड़ा

ट्रंप टैरिफ वर्क कमजोर रुपया का असर

नई दिल्ली : सोना चांदी के दाम में रिकॉर्ड तेजी आई है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का भाव उछलकर 105937 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया इसी तरह दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी की कीमते भी  124214 रुपए प्रति किलो की ऊंचाई पर पहुंच गई दाम में तेजी की वजह रुपए की कमजोरी सितंबर में फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदे और ट्रंप टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितताएं रही हैं

 

Exit mobile version