Site icon Sunrise express news

सोयाबीन का सेवन करें मगर संभल कर

सोयाबीन का सेवन करें मगर संभल कर

किडनी की परेशानी से जूझ रहे लोगों को सोयाबीन का सेवन सावधानी से करना चाहिए अन्यथा नुकसान हो सकता है

किडनी के रोगियों के लिए डाइट सही रखना बेहद जरूरी होता है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही से भी किडनी की समस्या बढ़ सकती है  मसलन किडनी के मरीजों को उन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए जो की पोटेशियम और फास्फोरस से भरपूर हो ऐसे में क्या सोयाबीन का सेवन किडनी के मरीजों के लिए फायदेमंद है? दरअसल किडनी की बीमारी में किडनी की क्षमता कम हो जाती है और वह शरीर किस फालतू पदार्थ और प्रोटीन को अपस्पिष्ट को बाहर निकलने में कठिनाई महसूस करती है सोयाबीन एवं पौष्टिक स्रोत है लेकिन इसमें मौजूद प्रोटीन के उच्च मात्रा किडनी पर अधिक दबाव डाल सकती है इसके अलावा किडनी के रोगियों के लिए पोटेशियम और फास्फोरस वाले फूड का सेवन नहीं सही नहीं है सोयाबीन का सेवन करते समय आपको इस मा‌त्रा का ध्यान रखना चाहिए जब पोटेशियम और फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है तो यह किडनी की स्थिति को प्रभावित करती है जिससे किडनी पर प्रेशर पड़ता है इसलिए आपको सोयाबीन उत्पादों जैसे टोफू या सोया दूध को भी लेकर डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है क्योंकि इन उत्पादों में पोषण तत्व का स्तर अलग हो सकता है

Exit mobile version