
हरमनप्रीत की हैट्रिक भारत ने चीन को हराया
हॉकी एशिया कप के पहले मैच में तीन बार की चैंपियन टीम को करना पड़ा संघर्ष
राजगीर। कप्तान हरमनप्रीत सिंह की हैट्रिक के बावजूद भारतीय टीम का एशिया कप हॉकी के पहले मैच में निचली रैंकिंग वाली चीन के खिलाफ प्रदर्शन निराशाजनक रहा हालांकि मेजबान ने चार व तीन से जीत दर्ज की हरमनप्रीत ने 20वें 33वें और 47वें
मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि जुगराज सिंह ने 18 मिनट में गोल दागा हरमनप्रीत हालकी एक पेनाल्टी स्ट्रोक चूक गए भारत ने जल्द पहला पेनल्टी कार्नर भी हासिल किया मनदीप ने गोल कर दिया था लेकिन चीन के रेफरल के बाद उसे अमान्य करार दिया गया चीन ने पहले पेनल्टी कॉर्नर पर 12 वे मिनट में बढ़त बनाई दूसरे क्वार्टर के तीसरे मिनट में भारत ने बराबरी की जब जुगराज ने गोल दागा 2 मिनट बाद चौथे पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने कोई चुक नहीं की थी तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत के गोल से बढ़त पुख्ता हुई दो मिनट बाद चीन के लिए चेन ने गोल दागा गाओ के गोल पर चीन ने तीन और तीन से बराबरी कर ली 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर हरमनप्रीत ने चौथा गोल किया
