
2027 तक देश में 47 लाख नई टेक नौकरियां होगी पैदा
सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में
नई दिल्ली भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और इसमें ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी)अहम भूमिका निभा रहे हैं टीमलीज डिजिटल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2025 में बनने वाली नई व्हाइट कालर टेक नौकरी तो में 22 से 25 फ़ीसदी हिस्सेदारी सिर्फ जीसीसी की होगी रिपोर्ट के मुताबिक 2027 तक 47 लाख नई टेक नौकरियों पैदा की उम्मीद है जिसमें से 12 लाख से ज्यादा सिर्फ जिसीसी देंगे सबसे अधिक मांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई क्लाउड कंप्यूटिंग और इंजीनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट में होगी मौजूद वित्त वर्ष में 1.3 से 1.4 लाख ग्रैजुएट्स की भर्ती होगी खासकर टियर 2 टियर 3 इंजीनियरिंग कॉलेज से यह कदम देशभर में स्किल्ड प्रोफेशनल का बड़ा नेटवर्क बनने में मदद करेगा रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉप 20 जीसीसी में महिलाओं के हिस्सेदारी 40% है जो उद्योग औसत से डेढ़ गुना ज्यादा है 2027 तक भारत में 2,100 से ज्यादा जीसीसी होंगे जिसमें करीब 30 लाख लोग काम करें
गे
