यह फोटो हिंदुस्तान से ली गई है

देश का सबसे बड़ा आईपीओ 52000 करोड़ जुटा सकती है जिओ

नई दिल्ली रिलायंस इंडस्ट्री की इकाई जिओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला सकती है अगले साल अप्रैल सितंबर कंपनी शेयर बाजार में सूची बुद्ध हो सकती है बेशर्ते इसे सभी मंजूरी मिल जाए इस दौरान जिओ 5 फ़ीसदी हिस्सा बचेगा इससे 6 अरब डालर यानी ₹52000 करोड रुपए जुटा सकती है रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने  48वीं वार्षिक साधारण सभा में कहा जिओ प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी आईपीओ लाने के लिए जरूरी तैयारियां कर रही है जिओ के 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं विश्लेषण को ने जिओ का एंटरप्राइज मूल्यांकन 136 वह 154 अरब डॉलर का आंका है  अप्रैल में जेफरिज ने जिओ के लिए एंटरप्राइज वैल्यूएशन बढ़ाकर 136 अरब डॉलर किया था

10.71 लाख करोड़ का राजस्व

2024 वह 25 में रिलायंस ने 10,71,174 करोड रुपए का रिकॉर्ड समेकित राजस्व दर्ज किया इसके साथ वार्षिक राजस्व में 125 अरब डॉलर को पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई शुद्ध लाभ बढ़कर 81,309 करोड रुपए हो गया 2024 वह 25 में कंपनी का निर्यात 2,83,719 करोड़ रहा इसने भारत के कुल व्यापारिक निर्यात में 7.6 फ़ीसदी का योगदान दिया 3 वर्ष में कंपनी ने 5.6 लाख करोड़ का निवेश किया है कर्मियों की संख्या 6.8 लाख से बढ़कर 10 लाख की जाएगी

एआई के लिए स्थापित होगी नई कंपनी

अंबानी ने बताया दूरसंचार इकाई जियो अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई को वृद्धि का नया इंजन बनाने के साथ ही खुदरा से लेकर दूरसंचार तक सभी कारोबार में उसका इस्तेमाल करने जा रही है एआई को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस इंटेलिजेंस की स्थापना की घोषणा भी की रिलायंस का उद्देश्य एआई को तकनीक की क्षमता को आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है

यह फोटो हिंदुस्तान से ली गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *