
हेड कोच द्रविड़ ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ
एक सत्र के बाद ही पद से दिया इस्तीफा
नई दिल्ली दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आईपीएल के अगले सत्र से पहले राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच का पद छोड़ देंगे फ्रेंचाइजी ने शनिवार को यह घोषणा की द्रविड़ को आईपीएल 2025 सत्र से पहले रॉयल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था रायल्स ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जबकि अटकलें लगाई जा रही है कि कप्तान संजू सैमसंग भी फ्रेंचाइजी छोड़ना चाहते हैं रॉयल्स ने एक बयान में कहा राहुल कई वर्षों से रायल्स के सफर के अहम अंग रहे हैं उनके नेतृत्व में खिलाड़ियों को की एक पीढ़ी तैयार हुई है इन्होंने फ्रेंचाइजी की संस्कृति पर एक अमिट छाप छोड़ी है बयान के अनुसार राहुल को फ्रेंचाइजी में एक बड़े पद की पेशकश की गई थी लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया राजस्थान रॉयल्स उसके खिलाड़ी और दुनिया भर के लाखों प्रशंसक फ्रेंचाइजी के प्रति उनकी उल्लेखनीय सेवा के लिए राहुल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं
रियान की कप्तानी को लेकर उपजा है मतभेद
पिछले सत्र में फिटनेस को लेकर समस्या के बाद संजू सैमसंग की अनुपस्थिति में रियान पराग ने कई मैच में कप्तानी संभाली थी माना जा रहा है की टीम प्रबंधन की कप्तानी को लेकर अगल अलग राय थी जिसे द्रविड़ की मंजूरी नहीं थी थिंक टैंक रियान पराग को आगे बढ़ना चाहता है जबकि टीम में युवा यशस्वी जयसवाल और ध्रुव जुरैल भी हैं 52 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के किनारा करने की यह वजह मानी जा रही है
