Photo Espti cricket info

एशिया कप 2025: अफगानिस्तान ने हांगकांग के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, गुलबदीन नाइब की हुई वापसीअब

 

Photo Espti cricket info

धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर हांगकांग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। कप्तान राशिद खान का मानना है कि टी20 में टॉस उतना अहम नहीं होता, बल्कि टीम को शुरुआत से ही खुद को बेहतर मौका देना जरूरी होता है। इसी सोच के साथ उन्होंने पहले बल्लेबाजी को सही रणनीति बताया।

 

अफगानिस्तान की टीम इस समय 13 दिनों में 6 टी20 मुकाबले खेल रही है, जिसके चलते टीम मैनेजमेंट ने हल्का फेरबदल किया है। पिछली सीरीज के फाइनल में पाकिस्तान से हारने के बाद इस मैच में बल्लेबाज दरविश रसूली की जगह ऑलराउंडर गुलबदीन नाइब को शामिल किया गया है।

 

पिच रिपोर्ट के अनुसार, अबू धाबी की सतह पर 3.5 मिमी घास मौजूद है, जो यहां के लिए काफी असामान्य है। इसी वजह से हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तज़ा ने टॉस जीतने पर गेंदबाजी करने की योजना बनाई थी। उन्होंने मैच से पहले बताया कि टीम के युवा बल्लेबाज 22 वर्षीय कल्हान चाल्लू पर सबकी नज़रें होंगी। चाल्लू ने हाल ही में जुलाई में सामोआ के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल हालात से निकाला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *