
देश की पहली बुलेट ट्रेन को लेकर काम तेजी से चल रहा है मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की 21 किलोमीटर लंबी सुरंग का पहला खंड खोल दिया गया है रेल मंत्री के अनुसार यह सुरंग बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स के घनसोली होते हुए ठाणे के शीलफाटा से जोड़ती है बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का अंतर्गत हाल ही में 310 किलोमीटर लंबे विशेष पुुल वायडक्ट यानी एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा किया गया है ट्रैक बिछाने ओवरहेड बिजली के तारों स्टेशन और पुलों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है प्रोजेक्ट को लेकर इस बात पर भी सहमति बनी है कि जापान में जहां शिंकानसेन तकनीक के साथ तैयार ट्रैक पर ई5 बुलेट ट्रेन चलाई जा रही है वहीं भारत में इसी तकनीक से बन रहे मुंबई अहमदाबाद कॉरिडोर पर अगली पीढ़ी की ई10 बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी
