
जैसा कि आप लोग जानते हैं बीते दिन लोकसभा में एक बिल पास हुआ है जिसमें ऑनलाइन गेमिंग एप पर रोक लगाया है इसी बीच Dream11 के फाउंडर हर्ष जैन का बड़ा बयान आया हर्ष जैन ने कहां उनके सभी बिज़नेसेज को टैलेंट की जरूरत है इसमें फिंनटेक वेंचर और मोबाइल गेम डेवलपमेंट यूनिट , स्पोर्ट कंटेंट कॉमर्स प्लेटफार्म शामिल है
हर्ष जैन जी का कहना है कि कंपनी पहले ही सभी पेड कॉन्टेस्टस पर रोक लगा चुकी है
Dream11 ने 22 अगस्त को अपने सभी ऑनलाइन मनी गेमिंग पर रोक लगा। दी थी जिसमें सभी पेड कॉन्टेस्टस भी शामिल है सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए जो नया कानून बनाया है इसमें ऐसे सभी गेम्स पर रोक लगाई गई है जिसमें यूजर्स को जीतने की अभिलाषा दी जाती है और पैसे डिपाजिट करने पड़ते हैं ड्रीम स्पोर्ट का 95 फ़ीसदी रिवेन्यू और 100 फ़ीसदी प्रॉ इसी कॉन्टेस्टस से आता है
