Oplus_131072

आजादी के बाद हुए दंगों से संभल में हिंदू आबादी घटकर सिर्फ 15% बची

लखनऊ सुनियोजित दंगों और तुष्टिकरण की राजनीति में उत्तर प्रदेश के शहर संभल की जनसंख्या ही बदल दी आजादी के बाद 78 साल में हुए दंगों के चलते संभल नगर पालिका में हिंदू आबादी 45 %से घटकर मौज 15 %फ़ीसदी ही रह गई है इस दौरान मुस्लिम की आबादी  80 से 85 % तक बढ़ गई यह दावा तीन सदस्यीय न्यायिक  जांच आयोग की रिपोर्ट ने किया गया है रिपोर्ट के अनुसार हिंदू आबादी में यह बदलाव हिंदुओं के कत्लेआम और पलायन की वजह से हुआ  संभल में पिछले साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग ने बृहस्पतिवार को 450 पेज की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौपी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक संभाल में हिंदुओं की आजाद आबादी 40 फ़ीसदी के ऊपर रही तब तक दंगो। लव जिहाद और धर्मांतरण के जरिए उनकी आबादी को काम किया जा रहा है हिंदुओं की आबादी कम करने के लिए मुस्लिम लगातार संघर्ष कर रहे हैं हिंदुओं की आबादी 20 फ़ीसदी से कम होते ही यह संघर्ष विदेशी बनाम देसी  मुसलमान का हो गया और तुर्क व धर्मांतरित हिंदुओं पठान आपस में लड़ने लगे पिछले साल 24 नवंबर को भड़की हिंसा कई सालो से पनपते ईसी तनाव का परिणाम है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *