
उत्तराखंड -हिमाचल में भूस्खलन बादल फटने से तबाही मकान -दुकाने बहीं, 11 लोगों की मौत
मृतकों को माणिमहेश के चार श्रद्धालु भरमौर हड़सर में से सात हजार और मनाली में 900 श्रद्धालु फंसे
शिमला /रुद्रप्रयाग /चमोली ।उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बादल फटने और भूस्खलन के कारण भारी तबाही हुई कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई 12 अन्य लापता है मृतकों को मणिमहेश के चार यात्री शामिल है यही नहीं हिमाचल में करीब 7000 श्रद्धालु भरमौर हड़सर में जबकि मनाली में 900 श्रद्धालु फंसे हैं पंजाब हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भी हालत बदतर है टिहरी के सीमांत क्षेत्र गेंवाली में शुक्रवार तड़के बादल फटने से मालवा और बोल्डर बहकर आने से भागीरथी नदी का प्रभाव बाधित हो गया इससे 100 मीटर तक झील बन गई है वहीं रुद्रप्रयाग में पूर्वी बांगर क्षेत्र में भूस्खलन से छेनागाड़ का पडा़व तबाह हो गया है पहाड़ी से आए सैलाब में 15 से अधिक दुकान और मकान बह गए जिससे आठ लोगों लापता हो गए इसमें चार नेपाली मजदूर और एक वनकर्मी शामिल है उत्तराखंड में 6 लोगों की मौत हुई है चमोली में भूस्खलन से मकान ढहने से पति-पत्नी की मलबे में दबकर मौत हो गई
हिमाचल में पांच लोग की गई जान आनी के पटारना गांव में तीन मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी लापता है मणि महेश यात्रा पर गए चार और लोगों की मौत के साथ 24 से 29 अगस्त तक करने वालों श्रद्धालुओं की संख्या 11 हो गई है
