
धुआं उठते ही बजेगी अलार्म और खड़ी हो जाएगी ट्रेन
कानपुर ट्रेनों में एसी कोच में ऐसी डिवाइस लगाई जा रही है जिससे आग लगने की घटनाओं पर अंकुश लगेगा कोच में धुआं उठते ही अलार्म बजेगा और ट्रेन वही खड़ी हो जाएगी यह डिवाइस अमृत भारत एक्सप्रेस समेत एनसीआर मंडल के 727 कोच में लगाई गई है फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम नाम की डिवाइस की मदद से कोच में सफर करने वाले यात्री सुरक्षित रहेंगे साथी में बीड़ी सिगरेट पीने वाले पर लगाम लगेगी हाल ही में शुरू की गई अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच में भी यह डिवाइस दरभंगा स्थित रेलवे कारखाने से लगकर आ रही है इसके अलावा एसी कोच में भी इसे लगाने का कार्य शुरू हो गया है भविष्य में इस डिवाइस को दूसरी ट्रेनों के कोच में भी लगाने की योजना है

