लो बजट फिल्मों का दौर, ‘सैयारा’ ने दिखाया कंटेंट ही अब राज

2025 बॉलीवुड के लिए यादगार साल साबित हुआ है इस साल कई फिल्में इतनी सफल रही जिससे यह साफ हो गया है कि अब सिर्फ बड़े कलाकारों और भारी बजट की फिल्में ही ब्लॉकबस्टर नहीं बनती छोटे बजट और नए कलाकारों की फिल्में भी दर्शकों के बीच धमाल मचा सकती है • ‘सैयारा’ ने किया बड़ा धमाका : इसी कड़ी में सैयारा में बड़ा धमाका किया यह इस साल दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला दूसरी हिंदी फिल्म बन चुकी है दुनिया भर में फिल्म की कुल कमाई 570 करोड़ रुपए हो चुकी है वहीं देश भर में इस फिल्म में 328 करोड़ रुपए कमा लिए इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर छावा बनी हुई है इसने इस साल दुनिया भर में कुल 797.34 करोड़ कमाए और सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए • महावतार नरसिम्हा’ और रेड 2 ‘ भी कम नहीं : सैयारा की सफलता अकेली कहानी नहीं है इसी साल महावतार नरसिम्हा और रेड 2 जैसी छोटी बजट की फिल्में ने भी साबित किया कि अब पब्लिक सिर्फ बड़े स्टार या भारी बजट वाली फिल्में नहीं देखती वह अच्छी कहानी नया अनुभव और भावनाओं से भरी फिल्में पसंद करते हैं सैयारा में हीरो नया था लेकिन ऑडियंस ने इसे बहुत पसंद किया • किसी को नहीं लगा था यह फिल्म चलेगी : सैयारा ने गेम ही बदल दिया है यह नए कलाकारों वाली सबसे बड़ी ओपनर और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना इस तरह की फिल्म के लिए पहले कभी नहीं हुआ रिलीज से पहले कई लोगों को नहीं लगा था कि यह फिल्म चलेगी लेकिन बॉक्स ऑफिस खुद बोलता है इससे साफ है कि जब कहानी मजबूत हो और दिल को छू ले तो बजट बड़ा होना जरूरी नहीं 2025 में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्में • छावा 797.34 करोड़ • सैयारा 570 करोड़ •महाअवतार नरसिंम्हा 312करोड़ • वर 2 277.81 करोड़ •सितारे जमीन पर 266.49 करोड़ • रेड 2 243.06 करोड़ • हाउसफुल 5 248.80 करोड़ • सिकंदर 176.18 करोड़ • स्काई फोर्स 168.88 करोड़ • केसरी चैप्टर 2 144.35 करोड़ इन फिल्मों ने कमाया बजट से कई गुना ज्यादा • सैयारा 45 करोड़ बजट कमाई 570 करोड़ •महावतार नरसिंह बजट 15 करोड़ कमाई 312 करोड़ • रेड 2 बजट 40 करोड़ कमाई 243 करोड़
